A number of spectators rose up to protest against the controversial Citizenship Amendment Act and NRC during India-Australia ODI at Mumbai's Wankhede Stadium on Tuesday.The incident took place Tuesday afternoon when the protesters began raising slogans against CAA during the India Vs Australia match.
नागरिकता कानून और CAA का विरोध पूरे भारत में देखने को मिला है, कानून का विरोध कर रहे लोगों द्वारा विरोध-प्रदर्शन के कई नायब तरीके आजमाते देखा गया जिससे की उन्हे मीडिया का कवरेज मिल सके, और जब मीडिया कवरेज की बात आती है तो भारत में क्रिकेट के आगे कुछ नहीं टिकता, इसी कड़ी में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय मुकाबले में कुछ लोगों ने CAA NRC का विरोध किया है।
#INDvsAUS #1stODI #CAA-NRCProtest